आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।धामी-सुन्नी मार्ग पर सीमेंट की सप्लाई लेकर जा रहा एक ट्रक सैंज खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मृतकों में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और विनोद कुमार (37) पुत्र बाबूराम निवासी गांव ठेरा डाकघर पारनु तहसील अर्की जिला सोलन शामिल हैं।पुलिस के अनुसार रविवार देर रात दोनों भाई ट्रक नंबर एचपी 11 ए-2877 में सीमेंट की सप्लाई लेकर रामपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान जब ट्रक बागीपुल में बैजू गांव के पास पहुंचा तो चालक दिनेश कुमार वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी 200 मीटर नीचे सैंज खड्ड के किनारे जा गिरा। यह घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सुन्नी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। पुलिस की टीम एएसआई रामलाल की अगुवाई में मौके लिए रवाना हुई और देर रात मौके पर पहुंचे। इस दौरान अंधेरा होने के कारण दोनों की तलाश करने में पुलिस टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गहरी खाई होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर तलाश जारी रखी।दोनों युवक ढांक में फंस गए थे जिस वजह से अंधेरे में उन्हें तलाश करने में मुश्किलें पेश आईं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस दौरान एक शव सुबह तड़के बरामद कर लिया जबकि दूसरा शव सुबह के समय मिला। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस दोनों शवों को सुन्नी अस्पताल लेकर गई और परिजनों को इस बारे में सूचित किया। दोपहर के समय परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।