सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने 15 रक्तदान शिविर लगाकर एकत्रित किया 1414 यूनिट रक्त

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा सेवा पखवाड़ा के अवसर पर प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर को आयोजित इन शिविरों में जनभागीदारी और उत्साह का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित 15 शिविरों से कुल 1414 रक्त यूनिट एकत्रित हुआ।भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीत कटवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं की संवेदनशीलता और सेवा भाव का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को एक सामाजिक आंदोलन का रूप दिया है। रक्तदान शिविरों में युवाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि हिमाचल का युवा सेवा और बलिदान की भावना से ओत-प्रोत है।प्रदेशभर में आयोजित रक्तदान शिविरों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने माहौल को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया।

शिमला : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की उपस्थिति में आयोजित शिविर में 115 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

सुंदरनगर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 62 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

मंडी : जयराम ठाकुर के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत की मौजूदगी ने शिविर को खास बनाया। यहाँ 84 यूनिट रक्तदान हुआ।

नूरपुर : संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और सांसद राजीव भारद्वाज की उपस्थिति में 80 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में शिविर ने खास उत्साह पैदा किया और यहाँ से 76 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

सोलन : राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन की मौजूदगी में आयोजित शिविर में 210 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या रही।

अन्य जिलों में : पालमपुर (42 यूनिट), चंबा (25), किन्नौर (22), महासू (75), देहरा (87), बिलासपुर (75), कांगड़ा (52), सिरमौर (140) और ऊना (101 यूनिट) रक्तदान हुआ।

इसके अलावा सोलन जिला एवं कसौली ग्रामीण मंडल में एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त 168 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।भाजपा महामंत्री ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी दिनों में भी कई शिविर आयोजित होंगे। इनमें कुल्लू (19 सितम्बर, देवसदन कुल्लू) और लाहौल-स्पीति (24 सितम्बर, ओल्ड स्कूल हाउस केलंग) प्रमुख हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में और अधिक रक्तदान इकाइयां एकत्रित कर इस सेवा अभियान को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

कटवाल ने अंत में सभी जिलाध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, युवाओं और रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा का यह प्रयास केवल रक्त संग्रहण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा, समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *