सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद घर पहुंचे मछयाल के आदित्य बलौरिया का जोरदार स्वागत
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सुर्यवंशी,शाहपुर
07 अगस्त।भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर मछयाल पहुंचे आदित्य बलौरिया का परिजनों ने बैंडबाजा के साथ जोरदार स्वागत किया।इस दौरान पिता कुलदीप बलौरिया ने बेटे का अफसर बनने की खुशी में रिश्तेदारों व गांव वालों के लिए धाम का आयोजन किया।इस मौके पर कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे।उन्होंने आदित्य को लेफ्टिनेंट बनने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कमेटी,रोटरी क्लब शाहपुर सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने आदित्य को समानित किया।बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा मच्छयाल गांव जश्न में डूबा रहा।यहां बता दे कि आदित्य चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से शॉर्ट सर्विस कमीशन लेकर सेना में लेफ्टिनेंट बने है।वे 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड के बाद रविवार को घर पहुंचे।शाहपुर के मछयाल गांव के निवासी आदित्य बलौरिया भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। माता चन्द्ररेखा व पिता प्रदीप बलौरिया के घर 1999 में जन्मे आदित्य बलौरिया की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेट हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला में हुई है। उसके बाद आदित्य ने कृषि विवि पालमपुर से बीएससी की शिक्षा ग्रहण की। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अपनी रुचि दिखाते हुए फुटबाल और बैडमिंटन में नेशनल स्तर पर खेलों में भाग लिया।आदित्य क्रिकेट व फुटबॉल के भी बेहतर खिलाड़ी है।आदित्य का सेना में जाने का सपना बचपन से ही था तथा इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी करने साथ -साथ एनसीसी सर्टिफिकेट का सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया।आदित्य बलौरिया को एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के तहत अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (ओटीसी) में प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। अहम बात यह है कि बचपन से ही देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले आदित्य बलौरिया ने पासिंग आउट परेड में बेस्ट कैडेट् का अवॉर्ड भी जीता है। आदित्य के पिता प्रदीप बलौरिया हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए हैं।
आदित्य बलौरिया अब जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अपनी सेवाएं देंगे।
केवल पठानिया बोले आदित्य को समानित करेगी कांग्रेस
आदित्य को बधाई देने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर के लिए यह गर्व की बात है कि आज वे छोटे से गांव से निकल कर सेना में लेफ्टिनेंट बने है।उन्होंने कहा कि आदित्य को वे बहुत पहले से जानते है,वे पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहतर खिलाड़ी है।सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने बेस्ट
कैडेट् का अवार्ड लेकर शाहपुर का सर् और फक्र से ऊंचा कर दिया है।उन्होंने का की आदित्य की इस उपलब्धि के लिए कांग्रेस का पूर्व सैनिक सेल जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित करेगा।
रोटरी क्लब शाहपुर ने आदित्य को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब शाहपुर ने आदित्य को सम्मानित किया।रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश राणा,रोटेरियन जीएस पठानिया,बीएस पठानिया,डॉ श्री कांत लगवाल,सीएल डोगरा,पीसी डोगरा,सत्येंद्र गौतम,डॉक्टर विजेंद्र शील शर्मा,अनूप बलौरिया,अश्वनी धीमान,रजनेश कुमार शर्मा,करनैल सिंह चौहान,मेघराज लगवाल सहित अन्य रोटेरियन मौजूद रहे।यहां बता दे कि आदित्य के पिता प्रदीप बलौरिया भी रोटरी क्लब शाहपुर से जुड़े हुए है।रोटरी कलब शाहपुर के अध्यक्ष राजेश राणा ने आदित्य व उनके माता पिता को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि आदित्य की उपलब्धि ने शाहपुर का गौरव बढ़ाया है तथा युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।