आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शहीद अजय सिंह चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ, जिला कांगड़ा में नशा मुक्त्ता भारत अभियान और सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना शाहपुर के प्रभारी कुलदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों ने उपरोक्ताः दोनों विषयों पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य वक्ता कुलदीप ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नशे की प्रवृति से मुक्त रहते का आवाहन किया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के बारे में अवगत करवाते हुए सभी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए अपने आप तथा दूसरों को सुरक्षित रखने का संकल्प लेने के लिए कहा।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य शमशेर सिंह ने भी उपरोक्त विषयों पर अपने विचार रखते हुए मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। उपरोक्त कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी अध्यापकों के साथ भटेच्छ गाँव में एक जागरूकता रैली निकाल कर गांववासियों को भी नशे के दुष्प्रभावों तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।