आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था में फिर से सुधार होने लगा है । जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी आने लगी है और जुलाई में यह फिर से एक लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार करते हुए 116393 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आठ महीने तक लगातार एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी राजस्व संग्रह के बाद जून में यह एक लाख के स्तर से नीचे आ गया था।जून महीने के लिए 92,849 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था। अक्तूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार है।