आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
11 दिसंबर।प्रदेश सरकार एक कन्फ्यूज्ड सरकार है इसकी वानगी देखने को मिल रही है।यह शब्द सुजानपुर विधानसभा के विधायक व नूरपुर कांग्रेस ज़ोन के प्रभारी राजेन्द्र राणा ने कहे।शुक्रवार जसूर में पंचायती चुनावों की रणनीति को लेकर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजेन्द्र राणा ने कहा कि पहले यह सरकार कहती रही है कि नई पंचायतों के गठन को लेकर कोई योजना नहीं है और नई पंचायतों का गठन नहीं किया जाएगा,लेकिन बाद में इस सरकार ने नई पंचायतों का गठन कर दिया।राणा ने कहा कि वे नई पंचायतों के गठन के विरोधी नहीं है और नई पंचायतों का गठन होना चाहिए,लेकिन उसके कुछ मापदण्ड होने चाहिए।उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर इन पंचायतों का गठन एक वर्ष पहले हो जाता, जिससे उन पंचायतों में जिनकी आपत्तियां होती उनका समय पर निवारण होता।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई जगहों पर सत्तापक्ष द्वारा प्रशासन पर पंचायतों को अपने हिसाब से रिजर्व रखने या न रखने का दबाब बनाया जा रहा है,इसी कारण पंचायत चुनावों में देरी हो रही है।राजेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार पर अफसरशाही पर नियंत्रण नहीं है,जिस कारण वे सही निर्णय नहीं ले पा रही है।