आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का रिकार्ड सीबीआई के पास पहुंच गया है। पुलिस की ओर से भेजे गए रिकार्ड का रिव्यू करने के बाद सीबीआई चंडीगढ़ और शिमला में जल्द एफआईआर दर्ज करेगी। सीबीआई पेपर लीक मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज करेगी। बताया जा रहा है कि पेपर लीक मामले के रिकार्ड का रिव्यू करने के बाद सीबीआई पुलिस भर्ती प्रक्रिया की नए सिरे से जांच करेगी। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा दायर की गई तीनों चार्जशीटों सहित एफआईआर का भी रिकार्ड मांगवाया है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच को लेकर सीबीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। गौर हो कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 183 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीन अलग-अलग चार्जशीट दायर की गई हैं।
इसके अलावा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का भी गठन किया था। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई जांच की भी सीबीआई इन्कवारी करेगी। सीबीआई पेपर लीक मामले में पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पूरे मामले की नए सिरे से जांच करेगी। ऐसे में सीबीआई पुलिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक पूरी प्रक्रिया की जांच करेेगी।