आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
01 जनवरी। जन स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग रामशहर ( जल शक्ति विभाग) में तैनात रामकरण शर्मा पंप ऑपरेटर को 58 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत सरकार एवं विभाग द्वारा सेवानिवृत्त कर दिया गया उनकी प्रथम नियुक्ति शोहडी मे 1981 में हुई थी। उन्होंने विभाग में 28 वर्ष तक अपनी सेवाएं एवं (अबरनी) में पोस्टिंग थी। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें उपहार के रूप में कंबल एवं धर्म पत्नी को गर्म शाल वेंट किया। इस मौक पर कनिष्ठ अभियंता सुमित शर्मा सेवानिवृत्ति सीनियर सुप्रिडेंट नंदलाल शर्मा जयपाल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी के अलावा रामशहर पंचायत के पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा शोहडी पंचायत के उपप्रधान लालचंद केदारनाथ प्रधान बालकिशन राधेश्याम के अलावा परिवार जन के कई अन्य सगे संबंधी एवं रिश्तेदार उपस्थित थे।
उधर पहाड़ी क्षेत्र की सीएचसी रामशहर में तैनात सुपरवाइजर कमलादेवी भारद्वाज को 58 आयु पूर्ण करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर दिया गया। कमला देवी ने विभाग में 38 वर्ष तक सेवाएं एवं सन 1984 में उनकी प्रथम नियुक्ति राम शहर में हुई थी। इस मौके पर उनके साथ वेहड़ी पंचायत के प्रधान सतपाल ठाकुर आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त सीनियर सुप्रिडेंट मनोहर लाल ठाकुर अंकू शर्मा एवं स्टाफ के कई अन्य सदस्य एवं परिवार के सगे संबंधी एवं रिश्तेदार उपस्थित थे। उन्हें इन्होंने अधिकतर सेवाएं रामशहर पीएचसी एवं सीएससी में ही दी यह भी बड़े सौभाग्य की बात है उनके पैतृक गांव गुनाहकला में भी तमाम लोगों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था।