आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत सिहंवा के नवयुवक समाज सुधार कलब द्वारा 26 सितंबर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
क्लब के मुख्य सलाहकार धर्म चंद ने बताया कि गत 45 वर्ष से सिहंवा में रामलीला का मंचन स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है। क्लब के प्रवक्ता बिन्दु राणा ने बताया कि 26 सितंबर को दिन में समस्त कलाकारों द्वारा हवन-यज्ञ किया जाएगा तथा अखंड ज्योति की स्थापना की जाएगी।
डायरेक्टर अनुज दियोलिया ने बताया कि इस 10 दिन तक चलने वाली रामलीला में प्रवीण राणा, पवन, सन्नी राणा, विपन्, मनु, सोनू, यशपाल, विकास शर्मा, साहिल राणा, दिनेश शर्मा, अमित पराशर आदि कलाकार रामायण का मंचन करेंगे। इस अवसर पर लोगों के मंनोरजन के लिए गीत संगीत का आयोजन किया जा रहा है।