आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर।
2 मार्च। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश व अकाश हॉस्पिटल दिल्ली के सौजन्य से सिविल अस्पताल शाहपुर में बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विशिष्ट डाक्टरों द्वारा विभिन बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर हरेंद्र पॉल सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल शाहपुर में दिल्ली के विशिष्ट डाक्टरों द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, स्त्री पुरुष नसबंदी व बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जायेंगे।
उन्होंने बताया की यह सेवा निशुल्क होगी। जो लोग अपना इलाज करवाना चाहते हैं वह 28 फरवरी से 11 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाने के लिए अस्पताल में संपर्क करें । 9 मार्च से 12 मार्च तक सभी ऑपरेशन किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि 11 मार्च को मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे ।