आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण को लेकर आज भवारना के सिविल अस्पताल में ड्राई रन का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पूरे तरीक़े से इसे अमलीजामा पहनाया। इसमे स्वास्थ्य विभाग के लगभग सात कर्मचारियों ने इसकी पूरे तरीके से विधि अपना कर रिहर्सल की गई, जो कि पूरी तरह हकीकत में नजर आ रही थी। इसमें सबसे पहले ऐप के द्धारा वैक्सीन का टीका लगाने वाले की पूरी तरह आधार कार्ड या अन्य किसी तरह के प्रूफ के द्धारा जांच पड़ताल की जाती है, फिर उसके उपरांत टीकाकरण के बाद उसे तीस मिनट तक आब्जर्वरवेशन में रखा जाता है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी मरीज को न आए।
बताया जाता है कि इसके बाद मरीज को रिकरबरी रुम से नोर्मल वापसी की जाती है। सिविल अस्पताल भवारना के बीएमओ डॉक्टर मीनाक्षी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भवारना खंड चिकित्सा ऑफिस के तहत आज सभी तेरह अस्पतालों में इस प्रकार के आयोजन किए गए। भवारना के इस आयोजन में डॉक्टर तिलक भागड़ा, डॉक्टर वरुण व डॉक्टर योगिता के अलावा स्वास्थ्य शिक्षक वीरवल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जोगिंदर कपूर व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।