सिरमौर में मुख्यमंत्री ने जिला के अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति के लिए किए गए प्रबंधों को जाना

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

30 अप्रैल। जिला सिरमौर में कोविड-19 के प्रबंधों की समीक्षा बैठक के लिए नाहन पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला के अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति के लिए किए गए प्रबंधों को जाना। उसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माना कि मेडिकल कॉलेज नाहन में चिकित्सकों की कमी है। जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। जिला सिरमौर में कोविड-19 को देखते हुए 110 बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी। जिसके लिए जिला सिरमौर आयुर्वेदिक कार्यालय हो खाली कर वहां पर 25 बेड लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वेंटिलेटर की सुविधा जल्द शुरू करवा दी जाएगी। मेडिकल कॉलेज को जल्द 50 नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा मेडिकल कॉलेज में ऐसा नहीं है कि डॉक्टर कुछ भी नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा माना कि कुछ डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा बहुत से डॉक्टर बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट करवाएं। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में 10 मई के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर की सीमाएं उत्तराखंड, यूपी व हरियाणा से लगती हैं। जिसके चलते भारी संख्या में दूसरे राज्य से आ रहे लोग जिला में कोरोना भी साथ लेकर आ रहे हैं। जिसके चलते जिला सिरमौर में कोविड-19 लगातार बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए जिला सिरमौर सहित अन्य 3 जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से भी बचते रहे और पत्रकार वार्ता को जल्दी ही खत्म कर सर्किट हाउस के लिए निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *