आवाज़ ए हिमाचल
नाहन, 23 मार्च। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 26,700 रुपये की ठगी हुई है। शातिरों ने कमरउ की रहने वाली एक युवती रवीना से आनलाइन ठगी कर 26,700 रुपये हड़प लिए।
अहसास होने के बाद युवती ने राजबन पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुरुवाला थाना में मामला दर्ज किया गया है। रवीना को अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया था और कालर ने अपना नाम तन्वी मेहता बताया। उसने युवती को नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए रवीना से दो हजार की राशि बतौर सिक्योरिटी मांगी गई। रवीना ने गूगल पे से पैसे डाल दिए। इस तरह उससे 26,700 रुपये हड़प लिए। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।