आवाज ए हिमाचल
05 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। सिरमौर जिले के 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में 12 शिक्षकों समेत 47 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी जिले में 21, कांगड़ा आठ, बिलासपुर दो, शिमला पांच, ऊना चार और सोलन में पांच नए मामले आए हैं। इसके प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57693 पहुंच गया है।
सक्रिय मामले घटकर 439 रह गए हैं। अब तक 56268 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 970 की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश कोरोना सैंपल लेने की संख्या में कमी आई है। पहले 10 हजार सैंपल रोज लिए जाते थे, अब करीब छह हजार लिए जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 6809 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन 4434 स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी।