आवाज़ ए हिमाचल
03 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर माह में आयोजित दसवीं की।परीक्षा में उतीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है।यह छात्र मार्च 2021 में आयोजित होने वाली जमा एक (ग्यारहवीं) की नियमित परीक्षा के लिए पात्र होंगे।यहां बता दे कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में ली गई दसवीं की परीक्षा में एक या इससे अधिक विषय में रि-अपीयर या फेल हुए थे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने सितंबर माह में परीक्षा आयोजित की थी।
इस परीक्षा में कई छात्र पास हो गए थे,लेकिन बोर्ड की तरफ से कोई गाइडलाइन न होने के चलते यह स्टूडेंट्स इस बात को लेकर चिंतित व असमंजस सी स्थित में थे कि वे 10 जमा एक की नियमित परीक्षा में भाग ले पाएंगे या नहीं।बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिख रही थी।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज इन स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दे दी है।बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मार्च 2020 में ली गई दसवीं की परीक्षा में एक या इससे अधिक विषय में रि-अपीयर या फेल हुए कई स्टूडेंट्स ने सितंबर माह में परीक्षा पास कर ली है वे अब मार्च 2021 में आयोजित होने वाला दस जमा दो की नियमित वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।