आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कन्या भ्रूण हत्या पर आयोजित सेमिनार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बालिकाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने ऐलान किया कि आने वाले समय में सिंगल बेटी के पिता को सरकार की ओर से 2,00,000 की राशि दी जाएगी। यह राशि बेटी को इन्सेंटिव के तौर पर मिलेगी, वहीं परिवार में दो बेटियों के जन्म पर 1 लाख इन्सेंटिव दिया जाएगा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि लिंगानुपात के मामले में हिमाचल देश में तीसरे स्थान पर है। कन्याओं की संख्या बढऩे पर प्रदेश सरकार की ओर से बल दिया जाएगा। भ्रूण हत्या के मामलों की रोकथाम पर भी और नए कदम सरकार द्वारा जल्दी उठाए जाएंगे।