आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में 30 अगस्त से पांच सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। 3 सितंबर के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 24 घंटों के दौरान कसौली में 40, पालमपुर 36, खदराला शिमला 35, देहरा गोपीपुर 34, अंब और जुब्बड़हट्टी 20-20, धर्मशाला व गोहर 19-19, सराहन व नाहन 17-17 , ऊना 16, कुफरी 14,पांवटा साहिब और करसोग 12 और और रामपुर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आज राजधानी शिमला समेत आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं।