आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचलियों के शीर्ष संगठन हिमाचल कल्याण सभा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने जीवन की सारी जमापूंजी को आपदा राहत कोष में दान देने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है।
हिमाचल कल्याण सभा के लीगल एडवाइजर शशी ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री की इस दरियादिली के लिए हिमाचल कल्याण सभा उन्हें नवंबर माह में आयोजित किए जा रहे अपने पार्षिक समारोह में सम्मानित करेगी। उन्होंने बताया कि श्री सुक्खू की इस दरियादिली में देश भर के राजनेताओं के लिए एक मिसाल पैदा कर दी है तथा इससे देश के विभिन्न भागों में बसे हिमाचली गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे राजनीति को रोजगार और पैसा कमाने का धंधा मानने वाले नेताओं को भी सीख मिलेगी और उन पर लोगों का दवाब बढ़ेगा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बाकी राज नेताओं को भी मुख्यमंत्री की तर्ज पर आपदा राहत कोष में धन दान देने की अपील की और कहा कि उनका संगठन इस सिलसिले में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सुक्खू के नक्शेकदम कदम पर चलते हुए राज्य के बाढ़ पीडि़तों के लिए दिल खोल के दान देने के लिए अभियान शुरू करेगा।