आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी। पौंग बांध क्षेत्र में बुधवार को सात और विदेशी परिंदे मृत मिले हैं और इन्हें वन्य प्राणी विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों ने दफना दिया है। अब तक बांध क्षेत्र में 4953 परिदों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पशुपालन विभाग की टीम ने भी बांध क्षेत्र में एक बगुला मृत बरामद किया है। उधर, पालमपुर के सौरभ वन विहार के समीप कंडी में मृत कौआ मिला है। सूचना के बाद वन विभाग ने पशुपालन विभाग की टीम को बुलाकर जांच का आग्रह किया। टीम ने मृत कौए को सुरक्षित रख लिया है। डीएफओ पालमपुर डा. नितिन पाटिल ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया बर्ड फ्लू के लक्षण नजर नहीं आए हैं। वहीं, कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में पीली चोंच वाले चार पक्षी मृत मिले हैं। वन विभाग ने पक्षियों के सैंपल उत्तर क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला जालंधर भेज दिए हैं।