आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरूण कुमार भारद्वाज और महासचिव सुरेंद्र कुमार नड्डा ने प्रैस को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में अनुबंध के तौर पर सेवाएं दे रहे करीब तीस हजार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन मजबूती से काम कर रहा है तथा शीघ्र ही प्रदेश के तीस हजार परिवारों के भविष्य की सुरक्षा के लिए रणनीति तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि महासंघ की सरकार के समक्ष एक सूत्रीय मांग है, जिसमें सरकार दो साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को अविलंब पूरा किया जाए। सुरेंद्र कुमार नड्डा ने कहा कि मौजूदा परिवेश में अनुबंध के आधार पर सरकार के विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हजारों कर्मचारी न्यूनतम वेतन में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर सरकार की ख्याति को बनाए हुए हैं। ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि इस वर्ग की मांगों को समय रहते हुए पूर्ण करे।
सुरेंद्र कुमार नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सता में आने से पूर्व अपने दृश्टिपत्र में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों के अनुबंध के कार्यकाल को तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करने का वायदा किया था। जिस पर विश्वाश कर प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मचारियों ने भाजपा की सरकार को सता में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था। नड्डा ने कहा कि यह भी चिंता का विषय है कि भाजपा सरकार को तीन साल का समय पूर्ण होने को है तथा कई ऐसे अनुबंध कर्मी ऐसे हैं जिनका दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से उन्हें नियमित नहीं किया गया। नड्डा ने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि मंहगाई के इस दौर में इस वेतन पर परिवार का पालन पोषण मुश्किल से हो पा रहा है। बावजूद इसके अनुबंध कर्मी विपरीत परिस्थितियों में सरकार में अपनी उत्कृश्ट सेवाएं दे रहे हैं। सुरेंद्र कुमार नड्डा ने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर अपनी एक सूत्रीय मांग को पूर्ण करवाने के लिए आग्रह करेगा।