आवाज़-ए-हिमाचल
बिट्टू सूर्यवंशी,धर्मशाला
3 दिसम्बर : कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जी एस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में बिफल हो रही है। यह बात उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार सुबह कुछ निर्णय लेती है शाम को कुछ और निर्णय लेती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में जो भी कोरोना का मरीज जा रहा है वह लौट कर वापिस नहीं आ रहा है। बाली ने कहा कि जो मरीज के साथ अस्पताल जा रहा है उनका कोई भी हाल पूछने वाला नही है जिस कारण उन्हें फर्श पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। उसके बाद डॉक्टर कह देते हैं कि आपके मरीज की मौत हो गई है और आप इसे ले जाइए। उन्होंने कहा कि वह सरकार तक अपनी बात पहुंचना चाहते है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से थानों और अन्य स्थानों पर मोनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उसी तरह से
अस्पतालों के हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने डिसप्ले बोर्ड अस्पताल में लगने चाहिए ताकि मरीजों के रिश्तेदारों को

