सम्मन, फंगेड परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा दुरुस्त : संजय चौहान

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल धीरा के अधीन सम्मन, फंगेड़ पेयजल परियोजना का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। यह परियोजना भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते आस-पास के गांवों में पीने के पानी की अत्यधिक दिक्कत आ रही थी। लगभग एक लाख लीटर वाले टैंक की इस परियोजना से आसपास की पंचायतों में तकरीबन पांच हज़ार लोगों तक पीने योग्य पानी पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व विधायक ने इसके ऊपर कोई भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया, जिसके फलस्वरुप यह परियोजना पिछली बरसातों में क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई, लेकिन फिर भी जल शक्ति विभाग ने आंशिक मरम्मत करवा कर इसको थोड़ा बहुत चलाए रखा। अध्यक्ष महोदय ने अपने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता सरवन ठाकुर को परियोजना के लिए बनाए जाने वाले रिटेनिंगवॉल तथा अन्य पुनर्निर्माण के कार्यों का बजट बनाकर तुरंत पेश करने को कहा ताकि इस परियोजना को फिर से सुचारू रूप से जनता को समर्पित किया जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन-जिन गांवों में पानी की समस्या आ रही है और जहां नल नहीं हैं वहां तुरंत पेयजल नल लगवा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि किसी को भी पेयजल समस्या नहीं होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *