आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
22 मार्च।पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन इकाई जुखाला का वार्षिक सम्मान सम्मारोह मार्कण्डेय ऋषि मंदिर में उमा बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मंच संचालन करते हुए इकाई के सचिव संत राम कश्यप ने वित्त का लेखाजोखा रखा तथा संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में जिला प्रधान जगदीश दिनेश, महासचिव चेत राम वर्मा, राज्य अतिरिक्त महासचिव ठाकुर हुकम सिंह व सदरखण्ड के प्रधान दौलतराम चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा जिला के पदाधिकारियों को इकाई के सचिव संत राम कश्यप ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जुखाला इकाई में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके आठ पेंशनर्ज निर्मला देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, गांव सेओला, सुख राम भारद्वाज , अछरू राम वर्मा गांव धामथल, बुधी सिंह कौशल गांव भोली, तुलसी राम गांव आशामजारी, सुख राम आशामजारी को मुख्य अतिथि ने शाल, टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में पेंशनर्ज की मांगों के बारे मुख्य वक्ताओं में संत राम कश्यप, दौलत राम चौहान, चेत राम वर्मा, हुकम सिंह ठाकुर व जगदीश दिनेश ने संगठन के बारे में जानकारी दी तथा सरकार को अपनी मांगों के प्रति सरकार को चेताया तथा मांगों के समाधान के लिए सरकार संयुक्त सलाहकार समिति का गठन शीघ्र अति शीघ्र करे। मुख्य मांगे लम्बित चिकित्सा बिलों का भुगतान करना, JCC का गठन करना, पंजाब PAYSCALE को लागू करना, NPS कर्मचारियों की PENSION बहाल करना व 5,10 व 15 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन को मूल पेंशन समायोजित करना पेंशनर्ज की मुख्य मांगों में शामिल है जिनके ऊपर सरकार 3 साल बीत जाने के बाद भी बातचीत के लिए नहीं बुला रही है जिससे प्रदेश के समस्त पेंशनर्स में अतन्यत रोष आक्रोश व्याप्त है जिसका भुगतान सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। सरकार समय रहते पेंशनर्स, कर्मचारियों, आउटसोर्स व NPS कर्मचारियों की मांगों पर विचार करें तथा समय रहते बातचीत के लिए बुलाएं। तदोउपरांत जुखाला इकाई को भंग करते हुए आगामी तीन सालों के लिए चुनाव करवाने की घोषणा की तथा चुनाव करवाने के लिए ठाकुर हुकम सिंह चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी चेत राम वर्मा को मनोनीत किया गया। मंच संचालन करते हुए चेत राम वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करवाया। सर्वसमिति से श्री संत राम कश्यप को प्रधान, वरिष्ठ उप प्रधान सुश्री उमा बंसल, उप प्रधान बुद्धि सिंह कौशल, सचिव श्री पुरुषोत्तम दास शर्मा व वित्त सचिव दीप राम शर्मा, लेखा परीक्षक बोहरा राम कौंडल, संगठन सचिव बाबू राम ठाकुर व मुख्यसलाहकर धनी राम शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए चेत राम वर्मा ने पेंशनर्ज के कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहें तथा संगठन की गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लिया करे। हम संगठित रहेंगे तभी हम सरकार से मांगे मनवाने के लिए सफल हो सकते हैं। बैठक में लगभग 55 पेंशनरों ने भाग लिया जिसमे बाबू राम ठाकुर, पुरूषोतम शर्मा,छोटा राम, दुर्गा राम वर्मा, नीलम कुमारी, रोशन लाल शर्मा, दीप राम शर्मा,बोहरा राम कौंडल, मनसा राम शर्मा,कमला देवी, गुलाबा राम ठाकुर,कैली देवी, संत राम, रत्तन लाल, विद्या देवी, शाली ग्राम शर्मा,चुनी लाल,हरिराम, गुलाबा राम, राम दास, कैलाश चन्द, सत्या देवी,ईश्वरदास, प्रेम लाल शास्त्री,रोशन लाल शर्मा आदि ने भाग लिया।