आवाज ए हिमाचल
28 मई। ज्वाली के तहत मिनी सचिवालय ज्वाली के राजस्व विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की वीरवार रात को मृत्यु हो गई। मृतक का शव मिनी सचिवालय परिसर में पड़ा था, ऐसा लग रहा है जैसे मृतक छत से गिरकर मरा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रुकवदीन 41 वर्षीय दरकाटी गांव के रूप में हुई है जो कि मिनी सचिवालय ज्वाली में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौकीदार के तौर पर कार्य में कार्यरता था। जिसे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सुबह मिनी सचिवालय के आगे मृत पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस थाना ज्वाली में इसकी सूचना दी गई।
वहीं एसएचओ ज्वाली सुरिंदर कुमार टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तथा एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल ज्वाली में चेकअप किया तो पहले से ही मृतक पाया गया।प्रथम दृष्टया से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की मृत्यु छत के ऊपर से नीचे गिरने से हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस थाना ज्वाली द्वारा नूरपुर भेज दिया गया है। यह मामला 174 धारा के अनुसार दर्ज कर आगे की कार्रवाई पूरी गहनता के साथ की जा रही है। इसकी पुष्टि डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने की।