आवाज ए हिमाचल
29 नवंबर।करतार मार्किट शाहपुर में स्थित सक्सेस कोचिंग एकेडमी स्टूडेंट्स व युवाओं के भविष्य को संवारने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।एकेडमी में कोचिंग लेकर स्टूडेंट्स जहां अपने स्कूल में अब्बल आ रहे है,वहीं विभिन्न सेना सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर अपना भविष्य भी सुरक्षित कर रहे है।इसी कड़ी में यहां का एक छात्र सेना अग्निवीर में भर्ती हुआ है।39 मील निवासी राहुल ने इस एकेडमी में भर्ती परीक्षा की कोचिंग ली थी।राहुल ने भर्ती होने के बाद एकेडमी में पहुंचकर यहां पर शिक्षकों व एमडी शुभम ठाकुर का मुँह मीठा करवाकर बेहतर तैयारी करवाने के लिए आभार जताया।शुभम ठाकुर ने राहुल व उनके परिजनों को बधाई दी।यहां बता दे कि कुछ समय पहले इस एकेडमी के एक छात्र हर्ष का चयन जवाहर नवोदया विद्यालय के लिए हुआ था।यही नहीं इससे पहले भी यहां के तीन स्टूडेंट्स का चयन भारतीय सेना के लिए हो चुका है।एक छात्र का चयन एनआईटी के लिए भी हो चुका है।शुभम ने बताया कि यहां विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स को अलग-अलग विषयों की कोचिंग देने संग नवोदया,एनईईटी,जेईई,सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।इसके अलावा आर्मी,रेलवे,पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है।