आवाज़ ए हिमाचल
21 मई । कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर ने बताया कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बड़ी है कई बार ऐसा भी हुआ है कि कांगड़ा जिला में एक दिन में सोलह सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन कोरोना संक्रमित आये हैं। जिला चंबा में भी तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज प्रतिदिन आ रहे थे। इसी बीच उन्होंने महसूस किया कि कई जगह पर समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी है।
ऐसे में कांगड़ा व चंबा जिला के लिए चार एंबुलेंस अपनी सांसद निधि से देने का वायदा किया है। किशन कपूर ने बताया कि एंबुलेंस में मोबाइल मेडिकल युनिट होंगे। यह सभी स्वास्थ्य उपकरणों से लैस होंगे ताकि जैसे ही कोई मरीज एंबुलेंस में आए तो एंबुलेस में ही उसे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएं।