भटेछ के युवा बने मददगार,डोल में करवाया महिला का अंतिम संस्कार:पंचायत प्रधान विक्रम ने भी निभाई अहम भूमिका

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 मई।कोरोना महामारी के इस दौर शाहपुर के भटेछ गांव के युवा बिना किसी स्वार्थ व लाइमलाइट से दूर जरूरतमंद लोगों व प्रशासन की मदद में जुटे है।यह युवा न केवल जरूरतमंद लोगों राशन व सब्जी उनके घर द्वार पहुंचा रहे है,बल्कि प्रशासन के साथ कोरोना संक्रमित लोगों का दाह संस्कार भी करवा रहे है।प्रयत्न स्वयंसेवी संस्था के वैनर तले यह युवा जिस तरह से कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है,वे न केवल अपने आप में कविले तारीफ है बल्कि गलत संगत में आकर रास्ता भटक रहे प्रदेश के हज़ारों युवाओं के लिए यह प्रेरणास्रोत बनकर भी सामने आए है।

गुरुवार को इस टीम के सदस्यों ने शाहपुर SDM मुरारी लाल की देखरेख में राजोल के साथ लगते डोल गांव में कोरोना संक्रमित परिवार की एक महिला का अंतिम संस्कार करवाया।इस दौरान हालांकि अम्बाडी पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह ने भी अंतिम संस्कार में अपनी अहम भूमिका अदा की।जानकारी के मुताबिक डोल गांव के एक कोरोना संक्रमित परिवार की 90 वर्षीय महिला का निधन हो गया था।इसकी खबर लगते ही अम्बाडी पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह ने अंतिम संस्कार को लेकर तमाम तैयारियां पूरी करने के बाद इसकी सूचना एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल को दी।

सूचना मिलते ही एसडीएम ने महिला का अंतिम संस्कार करवाने के लिए प्रयत्न संस्था के सदस्यों से संपर्क साधा।संस्था के सदस्य सौरभ लंगेह,गीतांसु शर्मा,संगम कपूर व रोहित ठाकुर एसडीएम शाहपुर के साथ डोल गांव पहुंच गए तथा न केवल अर्थी को कंधा देकर श्मशानघाट पहुंचाया बल्कि हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार भी करवाया।इस दौरान SDM शाहपुर डॉ मुरारी लाल,नायब तहसीलदार सुरेंद्र व प्रधान विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।प्रधान ने युवाओं व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *