आवाज़ ए हिमाचल
24 फरवरी। शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिलास्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान बिना मास्क आने वाले श्रद्धालुओं को एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। साथ ही लंगर लगाने वाली संस्थाओं को प्रशासन से अनापत्ति प्रमाणपत्र भी लेना होगा। यह फैसला मंगलवार को एसडीएम इंदौरा व कमेटी के चेयरमैन सौमिल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा। मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में लंगर लगाने वालों को अनापत्ति प्रमाणपत्र बीएमओ इंदौरा से लेना होगा और पांच हजार की राशि बतौर सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी होगी।
बैठक में मंदिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश कटोच समेत अन्य ने भाग लिया। एसडीएम ने समस्त विभागों के अध्यक्षों का ड्यूटी ईमानदारी से करने का आह्वान किया। मेले के दौरान एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा और इसमें पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी ड्यूटी देंगे। श्रद्धालुओं के वाहन मंदिर सुधार सभा की ओर से निर्धारित स्थलों पर पार्क किए जाएंगे। भक्तों को पार्किंग की पर्ची कटवाना आवश्यक होगा। बिना पर्ची कोई भी वाहन पाए जाने पर पुलिस विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। बैठक में अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रदीप चड्डा, बीएमओ इंदौरा कपिल शर्मा, एसएचओ इंदौरा सुरिंद्र धीमान, तहसीलदार इंदौरा जनक राज शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।