आवाज़ ए हिमाचल
23 सितम्बर। प्रदेश से जाने से पहले मानसून ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर से बारिश में कमी आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने अनुसार ,
राज्य के अधिकतर भागों में 24 सितंबर तक बादलों के बरसने का अनुमान है। अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण नुकसान का दौर जारी है।