आवाज़ ए हिमाचल
रोहड़ू । पुलिस थाना रोहडू के तहत सीमा रंटाडी पंचायत के मंजैणी में एक बोलेरो कैंपर (एचपी 10बी 6717) के 800 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह सडक़ हादसा सोमवार रात को हुआ, जब ये तीनों युवक रात करीब 11 बजे मैजेणी थाच से नीचे की तरफ बरटू गांव को आ रहे थे। इस दौरान चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खोया, जिससे गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला, तो उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। तीनों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार तडक़े बाहर निकाला जा सका और फिर इन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहडू ले जाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सुर्यकांत पुत्र जितेंद्र सिंह गांव बरटू, रोहडू, धर्मेंद्र कुमार पुत्र संसार सिंह गांव बरटू व नीरज नेगी गांव बागी, रोहडू के रूप में हुई है। एसडीएम रोहडू सन्नी शर्मा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवारों को प्रति परिवार पाचं हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए गए हैं। डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।