इस वर्ष कोरोना काल में भी रिज पर यह परंपरा निभाई जाएगी लेकिन एक खास बात का ख्याल रखना होगा वह है सोशल डिस्टेंसिंग। आज शाम महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करवा चौथ पर चांद का दीदार करेंगी।
इस बार शिमला में शाम 8:06 मिनट पर चांद का दीदार होगा और सुहागिनें एक साथ चांद का दीदार कर अपने करवा चौथ के व्रत को पूरा करेंगी। कोरोना के चलते जिला प्रशासन की ओर से रिज पर करवा चौथ के दिन चांद को देखने आने वाली महिलाओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है। इसके लिए प्लान भी तैयार है।
रिज पर भीड़ इकट्ठी ना हो और लोग कोरोना के नियमों का पालन भी करें । इस दिन यहां पर पर्य़टकों की भी खासी भीड़ रहती है। और रिज पर एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
खास बात यह है कि पहाड़ों की रानी शिमला में एक ही स्थान ऐसा है, जहां चांद का दीदार सबसे पहले होता है। अन्य इलाकों में देरी से चांद दिखता है इसलिए महिलाएं रिज मैदान पर चांद का दीदार करने आती हैं।
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने करवाचौथ सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों की नियुक्ति करने के आदेश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।