शिमला नगर निगम को 15 मई को मिल जाएंगे नए मेयर-डिप्टी मेयर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। नगर निगम शिमला को 11 माह बाद 15 मई को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस ने नवनिर्वाचित पार्टी पार्षदों की 14 मई को बैठक बुलाई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व एमसी चुनाव के लिए हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से भी चर्चा कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब सभी पार्टी पार्षदों के साथ बैठक की जाएगी।

छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम लगभग तय

पार्टी सूत्रों की मानें तो मेयर पद के लिए छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि कई अन्य पार्षद भी मेयर पद की दौड़ में शामिल हैं। इनमें दूसरी बार पार्षद बने भट्टाकुफर वार्ड से नरेंद्र ठाकुर और जीत की हैट्रिक लगाने वाले कुलदीप ठाकुर के नाम भी शामिल हैं। इसी तरह जीत की हैट्रिक लगाने वाली 2 महिला पार्षद टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल और राम बाजार वार्ड से सुषमा कुठियाला भी मेयर पद की दावेदार हैं।

उपमहापौर के लिए भी कई दावेदार

चर्चा है कि उपमहापौर पद पर किसी महिला पार्षद की ताजपोशी हो सकती है। इसका मुख्य कारण जीत कर आए कांग्रेस के 24 में 14 महिला पार्षदों का होना है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि सीएम के करीबी सुरेंद्र चौहान को यदि मेयर बनाया जाता है तो नरेंद्र ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, उमा कौशल व सुषमा कुठियाला में से किसी एक को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है। हालांकि अन्य 2 महिला पार्षदों सिमी नंदा व कांता सुयाल भी दौड़ में शामिल हैं।

क्या बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पार्टी जल्द तय करेगी। इसी कड़ी में 14 मई को बैठक बुलाई है और 15 मई को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। जनता ने सरकार के 4 माह के कार्यकाल में लिए गए निर्णयों और नीतियों पर अपनी मोहर लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *