आवाज ए हिमाचल
ठियोग। शिमला जिला के ठियोग उपमंडल की देवरीघाट पंचायत के तहत गश्त के दौरान पुलिस के स्पैशल सैल की टीम द्वारा एक ढाबे के औचक निरीक्षण के दौरान 392.15 ग्राम चरस बरामद की गई है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शिमला से स्पैशल सैल की टीम नंगल देवी देवरीघाट क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर अपना ढाबा पर जब छानबीन की तो ढाबा मालिक राकेश बेक्टा (44) पुत्र चेतराम निवासी देवरीघाट के कब्जे से 392.15 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।