आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 30 अप्रैल। हिमाचल में एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है तो वहीं कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान भी चला है। शिमला जिला में तेज आंधी-तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से 3 स्कूली छात्राएं घायल हो गई।
ये हादसा उस समय हुआ जब ये छात्राएं स्कूल के घर लौट रही थी। घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दे कर घर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कोटखाई के रावलाक्यार में शुक्रवार शाम को तेज तूफान आया। इसी दौरान प्राथमिक स्कूल की तीन स्कूली छात्राएं घर जा रही थी, अचानक रास्ते में तूफान के चलते एक चीड़ का पेड़ उनपर आ गिरा। घटना में छह साल की आरुषि, रंजना और सात साल की हिमानी घायल हुई हैं।
इसके बाद स्कूल के शिक्षक ने तीनों को कोटखाई अस्पताल पहुंचाया, बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि और कहा कि कोटखाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को घर भेजा गया है।