आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 5 अप्रैल। गर्मियों का पर्यटन सीजन प्रदेश में करीब 15 दिन पहले शुरू हो गया है। ऐसे में शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक पर सुहावने सफर की मांग भी बढ़ी है। रेलवे ने होलीडे स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन पूरा समर सीजन यानी 30 जून तक चलेगी। दो दिन में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
समर सीजन के शुरू होते ही शिमला-कालका ट्रैक पर सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है। वर्तमान में पांच रेलगाड़ियां हेरिटेज ट्रैक पर चल रही हैं। इनमें स्पेशल विस्टाडोम ट्रेन भी शामिल है।
शिमला आने के लिए सभी रेलगाड़ियों की आक्युपेंसी करीब-करीब फुल चल रही है। अधिकारियों के अनुसार एडवांस बुकिंग चल रही है। सैलानियों की मांग पर होलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसका किराया 350 से 400 रुपये प्रति सीट तय किया गया है।
होलीडे स्पेशल ट्रेन कालका से दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर शिमला के लिए निकलेगी और साढ़े सात बजे शिमला पहुंचेगी। वहीं, शिमला से रेलगाड़ी के चलने का समय सुबह 9.20 बजे निर्धारित किया है। इसमें सात कोच होंगे, जिनमें प्रति कोच यात्री क्षमता 24 है।