आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। शनिवार को राजकीय उच्च पाठशाला चम्बी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान थे। उन्होंने पाठशाला के मुख्यध्यापक प्रदीप धीमान का उन्हें वहां बुलाने पर धन्यवाद किया। मुख्यध्यापक ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों व समस्याओं को मुख्यातिथि के समक्ष रखा । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस मौके पर संजय सिंह चौहान ने कहा कि चम्बी जैसे दूरदराज इलाकों में अच्छी शिक्षा सुविधाओं को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ट कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 2023-24 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पाठ्यक्रम में बदलाव का मसौदा (स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क) तैयार लिया है और जल्द ही पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
संजय सिंह चौहान ने बताया कि प्री स्कूल वोकेशनल शिक्षा लागू करने के लिए एक माह के भीतर सभी स्कूलों की स्किल मैपिंग कर दी जाएगी। इस वर्ष 450 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू कर दी जाएगी।
संजय सिंह चौहान ने आगे बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में कुल 8 हजार 828 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं। 10 हजार मेधावी छात्रों को टैबलेट देने और 762 स्कूलों में आईसीटी योजना के तहत आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अलावा प्राइमरी रेगुलर अध्यापकों को भी 17 हजार 510 टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही संजय चौहान ने बताया कि पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खेल कूद के क्षेत्र में भी अत्याधिक गंभीर हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स हॉस्टल में रह रहे खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए कर दिया है।