आवाज़ ए हिमाचल
31 मार्च।ग्रामीण युवा क्लब 39 मील द्वारा आईटीआई शाहपुर के मैदान में चल रही पुलवामा शहीद श्रद्धांजलि क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को क्वार्टर फाइनल खेला गया।छतड़ी व नगरोटा सुरियां के बीच खेले गए इस मैच में समाजसेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक नम्बरदार अभिषेक ठाकुर शम्मू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।इस दौरान आयोजकों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।अभिषेक ठाकुर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल प्रतिभाओं को निखारने में मदद करते है,बल्कि आपसी मेलजोल व भाई चारा भी बढ़ाते है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ की इस ज़िंदगी जब किसी के पास समय नहीं है, ऐसे समय में एक एक माह तक मैदान में रहकर इतने बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन कविले तारीफ है तथा इसके लिए तमाम आयोजक कमेटी बधाई की पात्र है।
उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 51सौ रुपए की राशि भेंट की।आयोजक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।यहां बता दे कि तीन मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है।आज हुए क्वाटर फाइनल में नगरोटा सुरियां ने छतड़ी को हरा कर विजय हासिल की।इस मौके पर पंकज शर्मा,कमल सिंह,सन्नी बग्गा,साहिल ठाकुर,आशु पंडित,राहुल शर्मा सहित कई सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।