शाहपुर: भनाला में 1 वर्ष से टूटी पड़ी है कूहल; सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, 150 कनाल भूमि बंजर होने के कगार पर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।  

21 मई। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती भनाला पंचायत में पड़ती टीका कसर मुख्य कूहल की लघु सिंचाई कूहल (जो निर्मल सुदेश की जमीन से होकर गुजरती है) पिछले वर्ष बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब 1 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस कूहल की  मरम्मत न होने के कारण किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि अभी धान का सीजन शुरू ही होने वाला है, ऐसे में सिंचाई के लिए पानी न मिल पाने के कारण करीबन 150 कनाल भूमि बंजर होने की कगार पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:- उपलब्धि: हिमाचल के इंजीनियर पुरंजय को अमेजन में मिला एक करोड़ का सालाना पैकेज

किसानों में जगदीश चंद, विवेक कुमार, प्रवेश कुमार, सुनीता देवी, अभिषेक, कुलदीप सिंह, निर्मल, प्यार चंद, वासी राम, पप्पू राम, बुद्धि सिंह, केवल कुमार आदि का कहना है कि गत वर्ष कूहल टूटने के उपरांत ग्राम पंचायत भनाला के सभी पदाधिकारियों के समक्ष इसकी जानकारी तत्काल दी गई थी इसके अलावा पंचायत की  बैठक में भी यह समस्या रखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस कूहल की मरम्मत नहीं हो पाई है। ग्राम पंचायत प्रधान के द्वारा उन्हें यही बताया जा रहा है कि कूहल की मरम्मत का सेल्फ डाल रखा है अभी तक इसके लिए राशि स्वीकृत नहीं हुई है। अब जबकि धान की फसल का कार्य शुरू होने वाला है ऐसे में उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि पानी के बिना धान की फसल कैसे रोपी जाएगी। इस कूहल के अंतर्गत लगभग 150 कनाल का रकबा सिंचित होता है जो पानी के अभाव में बंजर हो जायेगा। करीब 30 से 40 परिवार इसी भूमि पर निर्भर हैं।

ये भी पढ़ें:-  धर्मशाला में 5 जून को इन 3 केंद्रों में होगी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

किसानों ने बताया कि इस संदर्भ में किसानों ने गत 6 मई को एसडीएम शाहपुर डॉक्टर मोरारी लाल के समक्ष हाजिर होकर उन्हें अपनी समस्या का हल करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा था लेकिन उस पर भी अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है। किसानों ने स्थानीय पंचायत प्रधान सुषमा शर्मा, विधायिका सरवीन चौधरी, एसडीएम शाहपुर मुरारी लाल और यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। कूहल की मरम्मत करने के साथ-साथ जहां जरूरत हो वहां डंगे लगाए जाएं, ताकि किसान अपनी भूमि को सिंचित कर उसमें धान लगा सकें।

 

पहल के आधार पर करवाया जाएगा समस्या का समाधान : सुषमा शर्मा 

वहीं, इस बारे में जब भनाला पंचायत प्रधान सुषमा शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि   पहले भी एडिशनल सेल्फ में यह काम डाला गया था जो वीडियो ऑफिस से रिजेक्ट हो गया था। आज पंचायत की मीटिंग होनी थी लेकिन किसी कारण बस कैंसिल हो गई है। अगली बैठक में इस संदर्भ में जनरल काम के लिए पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव डालकर विधायक सरवीन चौधरी और जिलाधीश को भेजा जाएगा और पहल के आधार पर इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *