आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में सोमवार को “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय में “स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने परिसर में प्लास्टिक व इससे संबंधित कूड़े-कचरे को इकठ्ठा किया तथा इसके निष्पादन की विधि की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया ने भी विद्यार्थियों को इस श्रेष्ठ कार्य के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योजना इकाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों पर गोष्ठी का भी आयोजन किया। प्रोग्राम अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने स्वयंसेवियों को उनके विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।