आवाज़ ए हिमाचल
02 नवम्बर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आज नेरटी में भैरूं-चुड़था-योल पेयजल योजना का शिलान्यास करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग 16 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं तथा हर घर में नल सुविधा प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नेरटी में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किए जायेंगे, जिसमें केरटा गांव के लिये नई पाईप लाईन बिछाने के साथ-साथ हर घर में नल सुविधा प्रदान की जायेगी।
इसके अतिरिक्त पंचायत के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। इस पेयजल योजना पर लगभग 2.15 करोड़ व्यय होंगे।
सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि शाहपुर लोक निर्माण उपमंडल के तहत रैत-सलोल सड़क पर 3 लाख रुपये से टारिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 24 लाख रुपये से बन रहे परसेल के स्पै कलवर्ट तथा 184 लाख रुपये से बन रहे खोली खड्ड पुल का कार्य प्रगति पर है।
इसके अलावा पुहाड़ा-चुड़था सड़क, भैरूं-संध सड़क, नेरटी-भैरूं संध सड़क, रैत में फुटपाथ और राजकीय उच्च पाठशाला प्रेई के कमरे के निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने प्रेई से भजरेड लिंक रोड के लिए ढाई लाख रुपए की घोषणा की
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत, नेरटी और प्रेई के महिला मंडलों को चैक वितरित किये तथा कृषि विभाग के सौजन्य से बीज भी वितरित किये।
इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, अमरीश परमार, तिलक राज शर्मा, प्रीतम चौधरी, अश्वनी चौधरी, मदन शर्मा, प्रधान प्रेई सरोज कुमारी, एक्सईएन जल शक्ति विभाग राजीव महाजन, अनिश ठाकुर, एसडीओ विद्युुत संदीप, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलवीत, एसएमएस कृषि हरमिंदर सिंह कोटी, एडीओ कृषि विशाखा पाल तथा क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे।