आवाज ए हिमाचल
शाहपुर: लोक निर्माण विभाग शाहपुर मण्डल के तहत लदवाड़ा में सड़क किनारे हुए भू-स्खलन के कारण लोगों को चिंता सताने लगी है कि बारिश से हो रहे भू-स्खलन से कहीं सड़क के साथ साथ रिहायशी मकानों के लिए भी खतरा न पैदा हो जाए हालांकि विभाग ने हरकत में आते हुए तुरन्त वहां प्रोटेक्शन करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। समाजसेवी सुनील दत्त चाईना सहित क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि यह सड़क निरन्तर संकरी होती जा रही है जबकि यहां से त्रैम्बला, महेरना, भाटी, मकरोटी, केटलू व अम्बाडी आदि गांवों के लिए गाड़ियों की आवाजाही काफी अधिक है। बताया जाता है कि यहां स्लाइडिंग पिछले वर्ष से हो रही है परन्तु लोक निर्माण विभाग ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इलाकावासियों ने सुरक्षा की दृष्टि से यहां तुरन्त प्रोटेक्शन करने की मांग उठाई है।
क्या कहते हैं अधिकारी….
पीडब्ल्युडी के गगल उपमंडल के सहायक अभियंता कालिया से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उस स्थान पर स्लाइडिंग होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरन्त कनिष्ठ अभियंता को उस जगह का निरीक्षण करने को कहा। अब उस जगह पर प्रोटेक्शन के लिए एस्टीमेट बनाया गया है तथा जल्दी ही टेंडर लगाकर वहां रिटेनिंग वाल लगाई जाएगी ताकि सड़क के साथ अन्य नुकसान न हो सके। एसडीओ ने कहा कि विभाग सड़को को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दृढ़संकल्प है।