आवाज़ ए हिमाचल
17 अप्रैल। ईश्वर के घर देर है पर अंधेर नहीं, इसी कथन को प्रमाणित करती है दौलतपुर के नरेश व प्रीति की गाथा। कांगड़ा के दौलतपुर में रहने वाली दम्पति के घर मानों 14 साल बाद खुशियां लौट कर आई।नरेश व प्रीति पिछले 14 सालों से माता व पिता के सुख से वंचित थे। परंतु गत कुछ दिन पहले प्रीति ने एक पुत्री को जन्म दिया जिससे परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। नरेश ने बताया कि संतान प्राप्ति के लिए हर तरह के इलाज करवा कर थक चुके थे तभी किसी ने उन्हें शाहपुर के प्रेई निवासी पंडित अनुभव अवस्थी के बारे में बताया कि वह ऐसे पीड़ितों का एक विशिष्ट प्रकार की जड़ी बूटी निर्मित औषधि से समस्याओं का निवारण करते हैं जो संतान प्राप्ति के सुख से वंचित होते हैं। इस विद्या को पंडित अनुभव अवस्थी ने अपने स्वर्गीय पिता पंडित गुलशन अवस्थी जी से अर्जित किया, जो कि एक प्रसिद्ध ज्योतिषि थे नरेश व प्रीति ने पिछले कल प्रेई स्थित खिलडू माता मन्दिर में पंडित अनुभव अवस्थी से मिलकर अपनी खुशी को साझा किया।