आवाज़ ए हिमाचल
23 अप्रैल।शाहपुर में नकाबपोश युवकों ने हवा में फायर कर एक सुनार से करीब एक करोड़ की लूटपाट की है।घटना शाहपुर के बनोई-घरोह सड़क मार्ग पर हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।शाहपुर में आजतक कि सबसे बड़ी लूट है।जानकारी के मुताबिक पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शाहपुर के बनोई में रत्न चंद एंड संस् के मालिक शम्मी निवासी नागनपट्ट बंड़ी गुरुवार शाम को रोजाना की भांति अपनी दुकान बंद करके सोना-चांदी की ज्यूलरी लेकर स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे।उनके साथ उनका कारीगर दिलीप कुमार निवासी कोलकाता भी था।अभी वे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि मोटरसाइकिल पर दो-तीन युवक आए,जिन्होंने पहले स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया तथा मारपीट करके पिस्टल से हवा में फायर कर ज्यूलरी का बैग छीन कर भाग गए।इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार की आंखों में मिर्ची का पॉडर डालकर उसके साथ भी मारपीट की।घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कांगड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां वे उपचारधीन है।बताया जा रहा है कि सुनार के बैग में 3 से चार किलो सोना आभूषण,चांदी व 2 से तीन लाख नकदी थी जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है।