आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर (कांगड़ा)। पुलिस थाना शाहपुर के तहत एक व्यक्ति के खाते से किसी शातिर ने दो लाख रुपये निकाल लिए। शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर के दरगेला निवासी व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर का उपभोक्ता है। उसने पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया था। कुछ समय बाद उसे मोबाइल पर संदेश आने शुरू हुए कि आप के खाते से पैसे की निकासी हो रही है इस पर उसने तुरंत पंजाब नेशनल बैंक शाखा शाहपुर में संपर्क किया लेकिन तब तक शातिरों ने उसके खाते से दो लाख की धनराशि उड़ा ली थी। बैंक अधिकारियों ने आनन-फानन में उसके खाते को बंद कर दिया। इस बारे में जब छानबीन शुरू हुई तो पता चला कि इस व्यक्ति की ओर से एटीएम कार्ड हेड ऑफिस से जारी हो चुका था और वह संबंधित उपभोक्ता को न मिलकर किसी अन्य को मिल गया था। सवाल यह है कि एटीएम कार्ड रजिस्टर डाक से उपभोक्ता के पास पहुंचाए जाते हैं। इसमें पिन कोड भी लिखा होता है तथा उपभोक्ता को एटीएम कार्ड देते वक्त उसके हस्ताक्षर भी लिए जाते हैं।
उधर, बैंक प्रबंधक राकेश का कहना है कि हेड ऑफिस से जारी है। एटीएम कार्ड जारी हुआ है तथा सही उपभोक्ता तक कैसे नहीं पहुंचा, इस बारे में छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की सारी राशि उसे दी जाएगी। उधर, पुलिस थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप ने बताया कि उनके पास मामला दर्ज हुआ है और मामले की जांच जारी है।