आवाज ए हिमाचल
12 जून। कोरोना महामारी के दौरान हर कोई किसी न किसी रूप में जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहा है।इसी कड़ी में शाहपुर के 39 मील निवासी डॉ अशीष नाग लोगों को अपनी तरफ से सैनिटाइजर व मास्क वितरित कर रहे है।
आशीष नाग ने इसी मुहिम के तहत एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल को सौ फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर भेंट किए तांकि जरूरतमंद लोग इनसे वंचित न रहे।आशीष नाग अब तो दोसौ लोगों को N95 मास्क व हैंड सैनिटाइजर भेंट कर चुके है।आशीष नाग केंद्रीय विश्वविद्यालय में सह आचार्य है।यही नही वे पिछले एक साल से 39 मील के आसपास के बेसहारा कुत्तों को खाना भी खिला रहे है।आशीष की माने तो इस संकट की घड़ी में हर किसी को किसी न किसी प्रकार की मदद को आगे आना चाहिए।
