आवाज ए हिमाचल
13 जनवरी: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत जिला परिषद भतल्ला वार्ड में मुकाबला रोचक बन गया है । यहां से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया हुआ है जबकि जानकारी मुताबिक भाजपा का कोई भी घोषित प्रत्याशी नहीं है हालांकि भाजपा से ताल्लुक रखने वाली दो महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं । यह दोनों ही पूर्व में जिला परिषद के इसी वार्ड (तब नाम भनाला वार्ड था) से सदस्य रह चुकी हैं । कांग्रेस प्रत्याशी तथा भाजपा से सम्बंधित दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित तो बता रही हैं परन्तु इनकी राहें आसान नहीं दिख रहीं । कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने इस वार्ड के कुछ गांव में जाकर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील तो की है परन्तु अभी तक मतदाता खामोशी बनाये हुए हैं ।
अन्य उम्मीदवार इन सब के चुनावी गणित बिगाड़ रहे हैं । मतदाता यहां से ईमानदार, जुझारू, मिलनसार तथा धरातल से जुड़ा हुआ प्रतिनिधि देखना चाहते हैं। सभी प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार के साथ मतदाताओं के समक्ष अपना पक्ष रख कर समर्थन पाने के सारे तोर तरीके तो अपना रहे हैं परन्तु मतदाता अभी गम्भीरता बनाए हुए हैं तथा अपने दिल की बात सामने नहीं रख रहे हैं । यही वजह है कि उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ी हुई हैं । मतदाताओं के दिल की बात जानने के लिए आवाज ए हिमाचल निरन्तर जनता के सम्पर्क में है । कहां कहां कौन प्रत्याशी किस पर भारी है, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है । मतदाता इस बार धोखा नहीं खाना चाहते तथा विकास करने वाला प्रतिनिधि चुनना चाह रहे हैं ।
यही वजह है कि मोहल्लों में गुप्त मीटिंग्स हो रही हैं, लुकछुप कर वार्तालाप कर रणनीति बनाई जा रही है ताकि शिक्षित, योग्य, ईमानदार, जुझारू, मिलनसार व कुशल व्यवहार वाले व्यक्ति का चयन किया जा सके । मतदाता इस बार पैर छूने वाला नहीं अपितु काम करने वाले तथा अच्छी पकड़ और पहुंच रखने वाले को अधिमान देना चाह रहा है । कहां कहां और क्या-क्या मुद्दे चुनावी गणित बना व बिगाड़ रहे हैं, जल्दी ही आवाज के हिमाचल की टीम वहां जाकर मतदाताओं से बात करेगी और यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन क्षेत्रों में प्रमुख मुद्दे क्या हैं तथा वह किस तरह का और कैसा प्रतिनिधि जिला परिषद में भेजना चाहते हैं ।