समाजसेवी अभिषेक ठाकुर कर रहे निःशुल्क अकादमी का संचालन
आवाज़ ए हिमाचल
29 मई।समाजसेवी व करतार मार्किट शाहपुर के मालिक अभिषेक ठाकुर द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क कराटे अकादमी ने एक साल से भी कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।अकादमी के छह स्टूडेंट्स ने तमाम जटिल परीक्षाओं को पास कर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर ली है।रविवार को करतार मार्किट शाहपुर में आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान अकादमी संचालक अभिषेक ठाकुर ने
इन स्टूडेंट्स को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।यह सभी स्टूडेंट्स शाहपुर से सबंध रखते है।शाहपुर के एक साथ छह बच्चों को ब्लैक बेल्ट मिलने से क्षेत्र वासियों व अभिभावकों में खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार जयंती ठाकुर,देवऋषि ठाकुर,तानिया ठाकुर,भाव्य ठाकुर,राजवंश पटियाल व अंकिता भड़वाल ने अपनी कड़ी मेहनत व लग्न से एक साल से कम समय में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर ली है।इस दौरान कोच रिंकू व अभिषेक ठाकुर ने सभी स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स को बधाई दी।इस दौरान अन्य स्टूडेंट्स को ग्रीन,येलो व ऑरेंज बेल्ट तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
अभिषेक ठाकुर खुद जेब से भरते है अकादमी के खर्च
समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने यह अकादमी क्षेत्र के बच्चों खासकर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए अकादमी खोली थी।इस अकादमी में बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती।कोच सहित अन्य खर्च अभिषेक ठाकुर खुद अपनी जेब से भरते है।अहम यह है कि इस अकादमी के कई स्टूडेंट्स राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड,सिल्वर व कांस्य मेडल जीत चुके है।अकादमी में सौ के करीब लड़के व लड़कियां कराटे का प्रशिक्षण ले रही है।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है अकादमी के कोच रिंकू
अकादमी में प्रशिक्षण देने वाले कोच रिंकू कराटे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है। रिंकू शाहपुर की ग्राम पंचायत बोडू सरना के छोटे से गांव ब्लडी के निवासी है।रिंकू ब्लैक बेल्ट फोर्थ डन है तथा अभी तक जपान सहित करीब 17 देशों में अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है।रिंकू बीएसएफ के जवानों को भी ट्रेंनिग देते है।रिंकू ने कराटे की प्रारंभिक शिक्षा अपने भाई मदन सिंह से घर पर ही ली तथा उसके बाद उन्होंने दो साल तक संजय कराटे क्लब जलंधर में प्रशिक्षण हासिल किया।रिंकू ने उसके बाद जपान के जेपनिस्ट मास्टर सिहांन सबल सिंह से दिल्ली में आठ साल तक गोजरी कराटे सीखे।रिंकू जपान, मलेशिया,दुबई,इंडोनेशिया, सिंगापुर, यूके,कनाडा,रशिया,साइवेरिया सहित 17 देशों में खेल चुके है।रिंकू बताते है कि ब्लेक बेल्ट में 10 डन होते है,तथा उनका फोर्थ डन चल रहा है।रिंकू गोजरी कराटे संग नॉन स्टिक,डबल स्टिक,तलवार,साई, टोंगफा व कामा हथियार चलाने में भी माहिर है।रिंकू गोजरी का नाम उन्हें जपान से मिला है।
अभिषेक बोले,सपना हुआ साकार
अकादमी के संचालक अभिषेक ठाकुर ने कहा कि आज छह बच्चों ने ब्लैक बेल्ट हासिल की है,जो उनके लिए बड़ी खुशी की बात है।अभिषेक ने कहा कि जो सपना उन्होंने देखा था आज वे पूरा हो हो गया है।बच्चों को और अधिक बेहतर प्रशिक्षण तथा वे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शाहपुर व अपने माता पिता का नाम रोशन करे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।