आवाज़ ए हिमाचल
19 मई।शाहपुर की ग्राम पंचायत ठारू में किन्नरों की बधाई राशि निर्धारित कर दी गई है,जिसके तहत अब किन्नरों को बधाई के रूप में अपने सामर्थ्य अनुसार केवल 1100 या 2100 रुपए ही देने होंगे और इससे ऊपर किन्नर मांग नहीं कर सकेंगे।ग्राम पंचायत प्रधान सपना देवी,उप प्रधान सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि आए दिन बधाई राशि को लेकर किन्नरों व ग्रामीणों के बीच विवाद की शिकायतें आ रही थीं जिस वजह से ये निर्णय लिया गया।उन्होनें बताया कि बाबजूद इसके कोई साधन संपन्न परिवार अपनी इच्छा से बधाई राशि अधिक देता है,तो पंचायत को इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर किन्नरों द्वारा इस संबंध में किसी को जबरन परेशान करने की शिकायत आती है तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जायेगी।इस बारे ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है और इसकी सूचना ज़िला उपायुक्त व पुलिस थाना शाहपुर को प्रेषित कर दी गई है।