आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। विकास खंड रैत की पंचायत मकरोटी ने किन्नरों को बधाई राशि 1100 रूपए से अधिक न देने का फैसला किया है।
जानकारी देते हुए उप प्रधान विजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में सर्व सहमति से प्रस्ताव पास हुआ है कि गांव में शादी या जन्म होते हैं तो किन्नर मुंह मांगी बधाई राशि मांगते हैं जो कि बहुत अधिक होती है। पंचायत के लोग नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए अब पंचायत ने फैसला लिया है कि बधाई राशि ₹1100 से अधिक नहीं दी जाएगी। यदि कोई किन्नर जबरदस्ती करता है तो पंचायत उस पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी।