आवाज ए हिमाचल
4 जुलाई: पतंजलि योगपीठ परिवार जिला कांगड़ा ने आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में आयोजित कर औषधीय पौधों का रोपण किया । शाहपुर के भनाला स्तिथ श्री चरपट महादेव मंदिर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रात: हवन-यज्ञ, प्राणायाम-योग के पश्चात विभिन्न औषधीय पौधे लगाए ।
पतंजलि योगपीठ जिला कांगड़ा के प्रभारी व योग शिक्षिक रजनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी सर्वेश्वरानन्द महाराज ने हवन की पूर्णाहुति के बाद मंदिर परिसर में आंबला, तुलसी एलोवेरा, गिलोय व अश्वगन्धा जैसे औषधीय पौधे रोपित किये। इस मौके पर पण्डित मदन शर्मा, पण्डित संजीव, योग शिक्षिका रमा शर्मा व राजेन्द्र कुमार, श्रीकांत लगवाल, मेघराज, जोगेंद्र पाल, स्वर्ण सिंह, कांजो राम व रजत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे और औषधीय पौधे लगाए।